मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ हुए उत्पीड़न पर विवादास्पद बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि यह घटना महिला खिलाड़ियों के लिए एक सबक है। उन्होंने सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए और स्थानीय प्रशासन या सुरक्षा कर्मियों को पहले से सूचित करना चाहिए। उनके इस बयान में कहा गया कि दोनों ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों को इस घटना से “सबक सीखना चाहिए।” उनके इस बयान से व्यापक नाराजगी फैल गई है। भारत 2025 के आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। आईसीसी के चेयरमैन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह हैं।
'महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ एक सबक'- विजयवर्गीय के इस बयान पर विवाद
- मध्य प्रदेश
- |

- |
- 27 Oct, 2025

women cricketers molestation: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ को उनके लिए "सबक" बताया। उनकी इस विवादास्पद टिप्पणी की जबरदस्त आलोचना हो रही है। विपक्ष का कहना है कि यही बीजेपी और विजयवर्गीय की विचारधारा है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
























