मध्य प्रदेश के मंडला ज़िले की बिछिया तहसील के लफरा गांव में दूसरा पेशाब कांड हुआ है। गांव के सरकारी को-एड हायर सेकेंडरी स्कूल में कला संकाय की कक्षा 11वीं की तीन छात्राएं अंग्रेज़ी क्लास अंटेंड करने के लिए लैब में गईं हुईं थीं। मामला सोमवार का है।