मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ज़िला और हाईकोर्ट जजों के साथ किए जा रहे बर्ताव की एक चौंकाने वाली तुलना की है। इसमें उसने उच्च और अधीन न्यायपालिका के रिश्ते को “जमींदार और गुलाम” जैसा बताया है। अदालत ने कहा कि मौजूदा सिस्टम में न्यायिक पदानुक्रम (hierarchy) आपसी सम्मान पर नहीं, बल्कि डर, अधीनता और मानसिक गुलामी पर आधारित है।
एमपी हाईकोर्ट ने क्यों कहा- "जिला और उच्च कोर्टों के जजों का रिश्ता मालिक और गुलाम जैसा"
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 26 Jul, 2025
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक फैसले में उच्च अदालतों और जिला अदालतों के बीच संबंधों पर तीखी टिप्पणी की है। उसके कहने का आशय यह है कि जिला अदालतों के जजों को गुलामों की तरह माना जाता है। जानिए पूरा मामलाः
