मध्य प्रदेश के खरगोन से धर्म के प्रति कट्टरता को दर्शाने वाली तसवीर सामने आयी है। चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने और उसका धर्म जानने के लिये अंडरवियर उतरवाकर देखने का वीभत्स वीडियो वायरल हुआ है। मारपीट करने के आरोप में चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफआईआर की है। एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी किया गया है।