मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार की ‘राखी’ राज्य के खस्ताहाल खजाने पर बड़ा बोझ लेकर आयी है। बहनों को खुश करने के लिए सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से अकेले ‘राखी तोहफे’ 500 करोड़ के क़रीब का नया बोझ बढ़ायेंगे।
एमपी के खाली खजाने पर 500 करोड़ की ‘राखी’ का नया बोझ!
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 31 Aug, 2024

संजीव श्रीवास्तव
पहले से ही बड़े कर्ज तले दबे मध्य प्रदेश के मोहन यादव सरकार द्वारा और 'रेवड़ियाँ' बाँटने से क्या कर्ज और नहीं बढ़ेगा? आख़िर फंड की व्यवस्था कैसे होगी और राज्य के आर्थिक हालात कैसे सुधरेंगे?
मोहन यादव सरकार ने राखी के मौके पर ‘बहनों’ को खुश करने के लिए कई घोषणाएँ की हैं। तमाम घोषणाओं के तहत प्रत्येक लाड़ली बहन को राखी मनाने के लिए 250 रुपये की नकद राशि देने और गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने की घोषणा प्रमुख है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ‘लाड़ली बहना’ योजना लायी थी। योजना के तहत 1 हजार रुपये प्रतिमाह देना आरंभ किया गया था। बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया था।