एमपी कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कमलनाथ ने कांग्रेस से गद्दारी करने वालों की पैरवी की तो दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेता भड़क गए। कमलनाथ के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया गया। कमेटी की बैठक सोमवार शाम बुलाई गई थी। वर्चुअल बैठक की अगुआई कमेटी के प्रमुख और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह कर रहे थे।