मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेशर पॉलिटिक्स काम कर गई। बीजेपी की अब से थोड़ी देर पहले जारी हुई सूची में बुदनी से उन्हें पार्टी ने फिर से टिकट दे दिया।
शिवराज सिंह की प्रेशर पॉलिटिक्स काम कर गई, बुदनी से मिला टिकट
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 9 Oct, 2023

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इस बीच बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है।
बीजेपी की इस चौथी सूची में कुल 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी ने 24 मौजूदा मंत्रियों को भी दोबारा टिकट दे दिया है। जिन्हें टिकट दिया गया है, उनमें कई मंत्रियों की हालत ख़स्ता है। सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक अनेक मंत्रियों के टिकट भी क्लीयर हो गए हैं।