कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हिन्दुस्तान के एक्स-रे एवं एम.आर.आई का वक्त आ गया है और हम सत्ता में आते ही यह काम करायेंगे। राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पोलायकलां में कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा को संबोधित कर रहे थे।