मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में धाँधली का मसला एक बार फिर सुर्खियों में है। शहडोल कलेक्टर और एसडीएम के बीच विधानसभा चुनाव के दौरान की एक कथित वॉट्स ऐप चैट के वायरल होने से बवाल मच गया है। जिस सीट को लेकर कथित वॉट्स ऐप चैट में बात हो रही है, कांग्रेस ने उस पर दुबारा चुनाव कराये जाने की माँग की है। चुनाव में इस सीट पर पर भाजपा विजयी हुई है। हालाँकि कलेक्टर और एसडीएम ने चैट को फ़र्ज़ी क़रार देते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई है।