मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से पुलिस की बर्बरता की एक तसवीर सामने आयी है। वायरल हुए एक वीडियो में पुलिसकर्मी सिख ग्रंथी युवक को पीट रहे हैं और उसे बालों से पकड़कर घसीटा जा रहा है। उसे बचाने का प्रयास कर रहे उसके साथियों के साथ भी पुलिसकर्मी मारपीट कर रहे हैं। घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा अफसोस जताते हुए दो पुलिस वालों को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिये हैं।