क्या अजित पवार की राजनीतिक विचारधारा अभी भी बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से मेल नहीं खा रही है? भले ही वह बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में साझीदार हैं, लेकिन लगता है कि उन्होंने बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से एक दूरी बनाकर रखी है। ऐसा तब भी दिखा जब आरएसएस के मुख्यालय में महायुति के नेताओं को निमंत्रण था लेकिन इसमें अजित पवार नहीं शामिल हुए।
संघ मुख्यालय में बुलावे पर क्यों नहीं गए अजित पवार?
- महाराष्ट्र
- |
- 20 Dec, 2024
क्या अजित पवार को अभी भी बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा अछूत सी लगती है? क्या उनको अपनी पार्टी का जनाधार प्रभावित होने की आशंका है? जानिए, वह संघ मुख्यालय क्यों नहीं गए।

उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार गुरुवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय नहीं गए, जहां सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को भाजपा ने आमंत्रित किया था। एनसीपी से भी केवल एक विधायक - राजू कारेमोरे - मुख्यालय पहुंचे, जबकि भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सभी विधायक वहां मौजूद थे।