महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि हाई कोर्ट के एक पूर्व जज उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच करेंगे। देशमुख ने आज नागपुर में पत्रकारों से कहा है कि जाँच में पूरी सचाई सामने आ जाएगी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके बाद राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर चला। इसी बीच गुरुवार को देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जाँच कराने की माँग की थी।