loader

मेरे ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच हाई कोर्ट के पूर्व जज करेंगे: देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि हाई कोर्ट के एक पूर्व जज उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच करेंगे। देशमुख ने आज नागपुर में पत्रकारों से कहा है कि जाँच में पूरी सचाई सामने आ जाएगी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके बाद राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर चला। इसी बीच गुरुवार को देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों की जाँच कराने की माँग की थी। 

परमबीर सिंह ने 20 मार्च को अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि गृह मंत्री ने मुंबई के निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को ग़लत तरीके से 100 करोड़ रुपए हर महीने उगाहने का लक्ष्य दिया था। तब देशमुख ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि परमबीर सिंह क़ानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यह मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।

ताज़ा ख़बरें

परमबीर सिंह को कुछ दिनों पहले ही मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से यह कहते हुए हटा दिया गया था कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक सामग्री से लदी कार के मामले को उनकी पुलिस संभाल नहीं पाई।

परमबीर सिंह द्वारा आरोप लगाए जाने के मामले में ही गृह मंत्री देशमुख ने आज कहा, 'मुख्यमंत्री और राज्य सरकार ने फ़ैसला किया है कि उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश मेरे ख़िलाफ़ आरोपों की जाँच करेंगे। जो भी सच्चाई है वह सामने आएगी।'

देशमुख पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के इस दावे पर जवाब दे रहे थे कि उन्हें 'एक्सिडेंटली' राज्य का गृह मंत्री बना दिया गया था। 

पार्टी के मुखपत्र 'सामना’ में अपने साप्ताहिक कॉलम में राउत ने रविवार को देशमुख को एक 'एक्सिडेंटल' गृह मंत्री कहा। उन्होंने दावा किया कि जयंत पाटिल और दिलीप वालसे-पाटिल जैसे वरिष्ठ एनसीपी नेताओं द्वारा इनकार किए जाने के बाद उन्हें यह पद मिला।

पहले इसी 'सामना' के संपादकीय में लिखा गया था कि राष्ट्रपित शासन लगाने के लिए परमबीर सिंह का इस्तेमाल किया गया। तब शिव सेना ने ‘सामना’ में लिखा था, 'परमबीर सिंह भरोसे लायक अफ़सर बिल्कुल नहीं हैं। उन पर विश्वास नहीं रखा जा सकता है, कल तक बीजेपी का ऐसा मत था परंतु उसी परमबीर सिंह को आज बीजेपी सिर पर बैठाकर नाच रही है।' 

महाराष्ट्र से और ख़बरें
आगे लिखा गया था कि परमबीर सिंह को राज्य सरकार ने पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया है। एंटीलिया विस्फोटक मामले में एपीआई सचिन वाजे एनआईए की हिरासत में हैं। वह ये पूरा मामला सही ढंग से संभाल नहीं पाए व पुलिस विभाग की बदनामी हुई, ऐसा मानकर सरकार ने उन्हें पुलिस आयुक्त को पद से हटा दिया। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें