प्रधानमंत्री मोदी पर बायोपिक बनाने वाले फ़िल्ममेकर संदीप सिंह पर लग रहे ड्रग के आरोपों की जाँच होगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह बयान दिया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग ऐंगल की जाँच के दौरान उनका नाम सामने आया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस लगातार संदीप सिंह का बीजेपी से कनेक्शन होने का आरोप लगा रही है। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस में साझीदार है। महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने तो संदीप सिंह के बीजेपी से कथित जुड़ाव के कई आरोप लगाए हैं।