न्यायिक हिरासत में कथित तौर पर मोबाइल इस्तेमाल करने के कारण अर्णब गोस्वामी को नवी मुंबई की तलोजा जेल में शिफ़्ट किया गया है। पहले उन्हें अलीबाग के एक स्कूल में कामचलाउ तौर पर बनाए गए क्वॉरंटीन सेंटर में रखा गया था। रविवार सुबह उन्हें इस सेंटर से जेल ले जाया गया। आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में वह गिरफ़्तार किए गए हैं।
हिरासत में मोबाइल चलाया, अर्णब गोस्वामी तलोजा जेल में शिफ़्ट
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Nov, 2020
आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में गिरफ़्तार किए गए अर्णब गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में कथित तौर पर मोबाइल इस्तेमाल करने के कारण नवी मुंबई की तलोजा जेल में शिफ़्ट किया गया है।

दो साल पुराने मामले में अर्णब सहित तीन लोगों को इसी हफ़्ते गिरफ़्तार किया गया है। यह मामला कोंकोर्ड डिज़ाइन के मैनेजिंग डायरेक्टर अन्वय नाइक अपनी माँ कुमुद नाइक से जुड़ा है। दोनों मई 2018 में रायगढ़ ज़िले में अलीबाग के अपने बंगले में मृत पाए गए थे। मरने के पहले अन्वय ने ख़ुदकुशी नोट छोड़ा था। इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए 3 लोगों को ज़िम्मेदार बताया था जिनमें एक नाम अर्णब गोस्वामी का भी था।