महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि एनसीपी ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है और वह इसकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान से करेंगे। नाना पटोले ने महाराष्ट्र की गोंदिया जिला परिषद के चुनाव में एनसीपी के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने को लेकर यह बात कही।
एनसीपी ने पीठ में छुरा घोंपा : नाना पटोले
- महाराष्ट्र
- |
- 12 May, 2022
क्या महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस और एनसीपी के बीच कोई खटपट चल रही है? क्या यह खटपट ख़त्म हो जाएगी या बढ़ेगी?

पटोले के बयान से पता चलता है कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल दलों के बीच कुछ खटपट जरूर चल रही है।
नाना पटोले ने कहा, “एनसीपी लगातार कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंप रही है और उसने ऐसा कई जगहों पर किया है। जैसे मालेगांव और भिवंडी में। हम बीजेपी के साथ उनके रिश्ते के बारे में जरूर बात करेंगे।”