भीमा कोरेगाँव प्रकरण को केंद्र को सौंपे जाने की चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार भीमा-कोरेगाँव मामले की जांच केंद्र सरकार को नहीं सौंपेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने एल्गार परिषद मामले की जांच अपने हाथ में ली है न कि भीमा-कोरेगाँव मामले की।