बीजेपी के बड़े नेता और महाराष्ट्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ा झटका दिया है। गडकरी को बीजेपी संसदीय बोर्ड से हटा दिया है। गडकरी पिछले काफी समय से बीजेपी संसदीय बोर्ड के मेंबर रहे हैं लेकिन बीजेपी में नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय चुनाव समिति में भी कोई जगह नहीं मिली है। वही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद बढ़ाकर उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया है। इसे फ़िलहाल नितिन गडकरी का डिमोशन और देवेंद्र फडणवीस का प्रमोशन बताया जा रहा है।