महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी ने जो बड़ा और नाटकीय उलटफेर किया वह भले ही लग रहा हो कि यह रातोरात हुआ है, लेकिन यह दरअसल क़रीब 12 दिन से चल रहा था। अंतर सिर्फ़ इतना था कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के बीच जो बैठकें और घटनाक्रम चल रहे थे वे ख़बरों में थे लेकिन बीजेपी का जो ऑपरेशन चल रहा था वह 'अंडरकवर' यानी पर्दे के पीछे से किया जा रहा था। यह 'ऑपरेशन' बीजेपी के टॉप नेताओं और एनसीपी नेता अजीत पवार के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही गुप्त बातचीत के रूप में जारी रहा। और यह तब सबके सामने आया जब शनिवार सुबह एकाएक राजभवन में देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री और अजीत पवार के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की चौंकाने वाली ख़बर आई।
महाराष्ट्र में 12 दिन तक कैसे चला बीजेपी का 'अंडरकवर' ऑपरेशन?
- महाराष्ट्र
- |
- 24 Nov, 2019
महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी ने जो बड़ा और नाटकीय उलटफेर किया वह भले ही लग रहा हो कि यह रातोरात हुआ है, लेकिन यह दरअसल क़रीब 12 दिन से चल रहा था।
