मुंबई में अब अपनी पसंद की वैक्सीन लगवाई जा सकती है। हालाँकि, चुनने का मौक़ा दो वैक्सीनों- कोविशील्ड या फिर कोवैक्सीन में से ही मिलेगा। देश में इन दो टीकों को ही आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है। बीएमसी यानी बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने पाँच टीकाकरण केंद्रों पर अपनी पसंद की वैक्सीन लगाने की छूट की घोषणा की है। इसकी यह घोषणा तब हुई है जब हाल ही में कोवैक्सीन 'क्लिनिकल ट्रायल मोड' में नहीं रही।