महाराष्ट्र में बीजेपी एक नए विवाद में उलझ गयी है। यह विवाद एक पुस्तक को लेकर पैदा हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की गयी है। पुस्तक बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने लिखी है और शीर्षक दिया है - 'आज के शिवाजी - नरेंद्र मोदी।' पुस्तक का विमोचन रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में हुआ और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर इसे लेकर विवाद छिड़ गया। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज को आराध्य देव के रूप में पूजा जाता है, ऐसे में उनकी तुलना किसी नेता से कर दी जाये तो बवाल तो मचना ही था।