महाराष्ट्र में बीजेपी एक नए विवाद में उलझ गयी है। यह विवाद एक पुस्तक को लेकर पैदा हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की गयी है। पुस्तक बीजेपी नेता जय भगवान गोयल ने लिखी है और शीर्षक दिया है - 'आज के शिवाजी - नरेंद्र मोदी।' पुस्तक का विमोचन रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में हुआ और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर इसे लेकर विवाद छिड़ गया। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज को आराध्य देव के रूप में पूजा जाता है, ऐसे में उनकी तुलना किसी नेता से कर दी जाये तो बवाल तो मचना ही था।
मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से, महाराष्ट्र में मचा घमासान
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Jan, 2020

पुस्तक का विमोचन करते (दाएं से) बीजेपी नेता श्याम जाजू, महेश गिरी और लेखक जयभगवान गोयल।
पुस्तक 'आज के शिवाजी - नरेंद्र मोदी' को लेकर विवाद छिड़ गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से की गयी है।
शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने ट्वीट कर शिवाजी महाराज के सातारा की गद्दी के वंशज पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले और विधायक शिवेंद्रराजे भोसले तथा कोल्हापुर गद्दी के वंशज संभाजीराजे से सवाल पूछा है कि 'क्या उन्हें यह मान्य है'? शिवाजी महाराज के ये तीनों ही वंशज बीजेपी से जुड़े हुए हैं। उदयनराजे हाल ही में हुए लोकसभा का उप चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़कर हारे हैं जबकि संभाजी राजे को बीजेपी ने 2016 में राज्यसभा में सांसद बनाकर भेजा है।