महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की प्रारंभिक जाँच रिपोर्ट लीक होने के मामले में सीबीआई ने देशमुख के वकील आनंद डागा को भी गिरफ्तार कर लिया है। आनंद को लेकर सीबीआई की टीम आज कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दिल्ली जाएगी। इससे पहले सीबीआई ने अपनी ही जांच टीम के अधिकारी सब इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को भी गिरफ्तार किया। सीबीआई का कहना है अभिषेक तिवारी ने देशमुख के वकील आनंद डागा को प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट लीक की थी। इस मामले में देशमुख के जवाई गौरव चतुर्वेदी और वकील आनंद डागा को सीबीआई ने बुधवार शाम अचानक हिरासत में ले लिया था। बताया जा रहा है कि गौरव और आनंद दोनों वर्ली में अपने घर के बाहर गाड़ी लेकर जैसे ही निकले वैसे ही सीबीआई की एक टीम ने उनकी गाड़ी रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने गौरव को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जबकि देशमुख के वकील आनंद डागा से सीबीआई की एक टीम अभी भी पूछताछ कर रही है।