मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को बुधवार को भी ज़मानत नहीं मिल पाई। अदालत ने ज़मानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी। इसका मतलब है कि आर्यन को गुरुवार की रात भी जेल में गुजारना होगा। आर्यन ख़ान के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई की जा रही है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह को आर्यन ख़ान की ज़मानत के ख़िलाफ़ अपनी दलीलों को पूरा करना बाक़ी है।