महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में आखिरकार बीजेपी का पलड़ा भारी रहा। बीजेपी ने अपनी तीनों सीटें जीतकर महा विकास आघाडी सरकार के दलों को शिकस्त दी है। महाराष्ट्र से बीजेपी के तीनों उम्मीदवार पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक ने जीत हासिल की है। वहीं, महा विकास आघाडी सरकार की तरफ से प्रफुल पटेल, संजय राउत और इमरान प्रतापगढ़ी की जीत हुई है।
राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने जीती 3 सीटें; शिवसेना का चुनाव आयोग पर हमला
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 11 Jun, 2022

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद शिव सेना ने चुनाव आयोग पर हमला क्यों बोला?
8 घंटे की देरी से शुरू हुई काउंटिंग के बाद यह नतीजा आया कि बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महाडिक चुनाव जीत गए हैं। बीजेपी और महा विकास आघाडी सरकार की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाए गए थे कि कुछ सदस्यों ने अपनी पार्टी के लोगों को दिखाकर वोट किए थे जिसके बाद मामला केंद्रीय चुनाव आयोग तक पहुंच गया था।