महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में आखिरकार बीजेपी का पलड़ा भारी रहा। बीजेपी ने अपनी तीनों सीटें जीतकर महा विकास आघाडी सरकार के दलों को शिकस्त दी है। महाराष्ट्र से बीजेपी के तीनों उम्मीदवार पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक ने जीत हासिल की है। वहीं, महा विकास आघाडी सरकार की तरफ से प्रफुल पटेल, संजय राउत और इमरान प्रतापगढ़ी की जीत हुई है।