महाराष्ट्र में वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानी 13 फ़रवरी को एक अज़ीब वाक़या हुआ है। अमरावती जिले के एक महिला कॉलेज में 40 छात्राओं को इस बात की शपथ दिलाई गई है कि वे प्रेम विवाह नहीं करेंगी। छात्राओं को शपथ दिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र: छात्राओं को शपथ दिलाई - प्यार में नहीं पड़ेंगी, लव मैरिज नहीं करेंगी
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Feb, 2020
अमरावती जिले के एक महिला कॉलेज में 40 छात्राओं को इस बात की शपथ दिलाई गई है कि वे प्रेम विवाह नहीं करेंगी।

यह शपथ चंदूर रेलवे कस्बे में स्थित महिला कला वाणिज्य महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस कैंप में हिस्सा ले रही छात्राओं को दिलाई गई। शपथ के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुरूष और कुछ महिला टीचर छात्राओं को लव मैरिज न करने की शपथ दिला रहे हैं। इस कॉलेज को विदर्भ यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी नाम की संस्था द्वारा चलाया जाता है। इस संस्था की स्थापना कांग्रेस के नेता रहे और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत राम मेघे ने की थी। कॉलेज में आर्ट और कॉमर्स में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कराये जाते हैं।