'ख़ून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते' बयान की गूंज अभी थमी भी नहीं है कि आबू धाबी के मैदान पर भारत-पाक क्रिकेट मैच की तैयारी जोरों पर है! शिवसेना यूबीटी ने ऐसा ही सवाल उठाते हुए इस मैच के विरोध की घोषणा की है। इसने दोनों देशों के बीचे 14 सितंबर के एशिया कप मुकाबले को 'देशद्रोह' और 'बेशर्मी' ठहराते हुए तीखा विरोध जताया है। पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा है कि पार्टी की महिला शाखा 'सिंदूर रक्षा अभियान' चलाएगी, जिसमें महाराष्ट्र की हजारों बहनें-माताएँ सड़कों पर उतरेंगी और पीएम मोदी को घर-घर से सिंदूर भेजकर राष्ट्रीय भावनाओं का संदेश देंगी। राउत ने सवाल किया कि 'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट कैसे?' पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और इसको महिलाओं के सिंदूर से जोड़ते हुए कहा गया था कि सिंदूर का बदला लिया जाएगा।
भारत-पाक मैच- पानी-खून एक साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट कैसे: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 11 Sep, 2025
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर कहा कि जब पानी और खून साथ नहीं बह सकते तो खून और क्रिकेट कैसे खेला जा सकता है। जानें पूरा बयान और विवाद।

शिवसेना यूबीटी सांसद राउत ने 14 सितंबर 2025 को आबू धाबी में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को देशद्रोह और बेशर्मी क़रार देते हुए इसे राष्ट्रीय भावनाओं के ख़िलाफ़ बताया। राउत का यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में है जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। राउत ने कहा कि जब 'पहलगाम हमले में 26 माताओं और बहनों का सिंदूर मिट गया' और उनकी पीड़ा अभी बाक़ी है, तब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना देश के साथ विश्वासघात है।