मुंबई पुलिस के सामने पेश होने से बचने की लगातार कोशिश कर रहीं सिने अदाकारा कंगना रनौत अब इससे और नहीं बच सकेंगी। क्योंकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनके ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है। अदाकारा और उनकी बहन को अब 8 जनवरी को पुलिस के सामने पेश होना होगा। कंगना के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर नफ़रत फैलाने को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई है।