महायुति गठबंधन के भीतर इस बात पर गहन बातचीत के बीच कि महाराष्ट्र में शीर्ष पद कौन लेगा - देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे - भारतीय जनता पार्टी ने संकेत दिया कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार फॉर्मूले को दोहराने का कोई सवाल ही नहीं है। मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवैधानिक बाध्यता के तहत इस्तीफा दे दिया, लेकिन सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा।