दूसरे समुदाय की लड़की से बात करने पर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई। घटना जामनेर तालुका के छोटा बेटावद गांव में सोमवार को हुई। 21 साल का सुलेमान और 17 साल लड़की एक कैफे में बैठे थे। उग्र भीड़ ने बेरहमी से सुलेमान को मारापीटा। भीड़ के हमले की खबर सुनकर वहां पहुंचे सुलेमान के परिवार के सदस्यों पर भी हमला किया गया। पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।