महाराष्ट्र में अब कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ चलीं। उनको लेकर ऐसे ऐसे कयास लगाए गए कि उन्हें सफाई देनी पड़ गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने गुरुवार को महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी सरकार को समर्थन देने की ख़बरों को खारिज कर दिया। उन्होंने इस तरह की ख़बरों को अफवाह क़रार दिया।