महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की 28 जनवरी, 2026 को बारामती में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान उनके चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच अन्य लोगों के साथ दुखद मौत हो गई। डीजीसीए ने किसी के भी जीवित न बचने की पुष्टि की है।
प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 की मौत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का विमान 28 जनवरी 2026 की सुबह (करीब 8.45 बजे) बारामती में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सभी सवार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा सदमा लेकर आया है।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की रिपोर्ट के अनुसार, विमान में कुल 5 लोग सवार थे (क्रू सदस्यों सहित), लेकिन कई रिपोर्टों में अजित पवार सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। विमान रनवे के पास से साइड में जाकर क्रैश हो गया और पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। घटनास्थल पर मिले दृश्यों में भारी धुआं और आग दिखाई दी, जबकि कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाया।
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या देखा
दुर्घटनास्थल के पास मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने त्रासदी से पहले के भयावह क्षणों का वर्णन किया। उन्होंने कहा, “मैंने इसे अपनी आँखों से देखा। यह बहुत दर्दनाक है। जब विमान नीचे उतर रहा था, तो ऐसा लगा कि यह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा और ऐसा ही हुआ। एक जोरदार धमाका हुआ। उसके बाद, हम यहाँ दौड़े और विमान को आग की लपटों में घिरा देखा। विमान के अंदर चार-पाँच और धमाके हुए। लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे। अजित पवार भी विमान में सवार थे। मैं इस दर्द को शब्दों में बयान नहीं कर सकता।”
बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी तावड़े ने बताया कि विमान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन रनवे के किनारे से होकर क्रैश हो गया और विस्फोट के साथ जल गया। DGCA ने पुष्टि की है कि बोर्ड पर मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई, कोई नहीं बचा।
जांच के आदेश: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में लैंडिंग के वक्त तकनीकी खराबी (Technical Snag) को मुख्य कारण माना जा रहा है।
हादसे से कुछ देर पहले किया था ट्वीट
अजीब विडंबना है कि हादसे से महज आधे घंटे पहले अजित पवार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक पोस्ट किया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि उसके कुछ ही मिनटों बाद यह दुखद घटना घट जाएगी।बारामती हवाई अड्डे पर फिलहाल सभी उड़ानों का संचालन रोक दिया गया है और इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।अजित पवार कल मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमिटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक में शामिल हुए थे। वे 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे। हादसे के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुकी हैं।
शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ANI को बताया, "यह बहुत सदमे वाली, दर्दनाक और दिल तोड़ने वाली घटना है। हमारे मतभेद थे, लेकिन हमने साथ काम किया। वे बेहद समर्पित व्यक्ति थे। मैं पवार साहब, सुप्रिया जी, सुनेत्रा जी, पार्थ और जय को गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। बारामती के लाखों-करोड़ों लोगों को भी संवेदना। इस तरह जाना बहुत पीड़ादायक है।"