महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सीट बंटवारे के फॉर्मूले को फाइनल करने वाला है, वहीं सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन यानी शिवसेना शिंदे गुट और भाजपा के भीतर दरार पैदा हो गई है। ताजा विवाद रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट को लेकर है। कोंकण क्षेत्र की इस लोकसभा सीट पर दोनों दलों ने दावा जताया है।