रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र को लेकर पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। राज्य के उद्योग मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत के भाई किरण सामंत भी इस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उदय सामंत ने कई मौकों पर इस सीट पर दावा किया है कि 2019 के पिछले आम चुनावों में अविभाजित शिवसेना ने इस सीट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।