उद्धव ठाकरे आखिरी लड़ाई हार चुके हैं। उन्होंने मातोश्री में शिवसेना विधायकों की जो बैठक बुलाई थी, उसमें सिर्फ 13 विधायक ही बैठक में पहुंचे। जबकि संजय राउत का दावा है कि पार्टी 20 विधायकों के संपर्क में है। लेकिन जिस तरह विधायकों टुकड़ों में वहां पहुंच रहे हैं उससे लगता है कि उद्धव सरकार की कहानी खत्म हो चुकी है। इंडिया टुडे ने गुवाहाटी से एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें 42 विधायक शिंदे के साथ होने का दावा किया गया है। लेकिन 42 विधायक होने के बावजूद एकनाथ शिंदे ने अभी तक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है।
क्या उद्धव के पास अब सिर्फ 13 विधायक ही बचे?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
शिवसेना सुप्रीमो उद्धव के पास अब सिर्फ 13 विधायक ही बचे हैं। उद्धव ने गुरुवार को जो बैठक बुलाई थी, उसमें सिर्फ 13 विधायक पहुंचे। इंडिया टुडे ने गुवाहाटी से एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें शिंदे ने अपने साथ 42 विधायक होने का दावा किया है।

शिंदे ने 42 विधायक साथ होने का दावा किया है। यह फोटो इंडिया टुडे ने ट्वीट किया है