आर्यन ख़ान क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीपी बनाम एनसीबी और फिर नवाब मलिक बनाम देवेंद्र फडणवीस की जंग के बाद वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों तक पहुंच गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गुरूवार को महाराष्ट्र में वक़्फ़ से जुड़ी संपत्ति के मामले में छापेमारी की तो कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक सामने आए। मलिक ने कहा कि वे ईडी का स्वागत करते हैं। ईडी ने यह छापेमारी पुणे में छह लोगों के ठिकाने पर की और इसमें 8 करोड़ की धोखाधड़ी होने का आरोप है।