सत्ता के दम पर महाराष्ट्र में दल-बदल का जो खेल बीजेपी ने खेला था क्या वह खेल अब उसे उलटा पड़ने वाला है? बीजेपी नेताओं के जिस तरह के बयान आ रहे हैं उससे तो कुछ ऐसा ही लगता है। पहले, पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और अब पंकजा मुंडे ने जिस तरह से अपनी नई राह अख्तियार करने की बात फ़ेसबुक पर लिखी है, वह बीजेपी हाई कमान का सिर दर्द बढ़ाने वाली है। कहा जा रहा है कि पंकजा मुंडे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती (12 दिसंबर) पर कोई बड़ा फ़ैसला कर सकती हैं।
महाराष्ट्र: क्या शिवसेना में शामिल होंगी पंकजा मुंडे?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 3 Dec, 2019

जो बात पंकजा मुंडे ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखी है, उसके बाद सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या वह बीजेपी छोड़कर शिवसेना का दामन थामने वाली हैं?