सत्ता के दम पर महाराष्ट्र में दल-बदल का जो खेल बीजेपी ने खेला था क्या वह खेल अब उसे उलटा पड़ने वाला है? बीजेपी नेताओं के जिस तरह के बयान आ रहे हैं उससे तो कुछ ऐसा ही लगता है। पहले, पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे और अब पंकजा मुंडे ने जिस तरह से अपनी नई राह अख्तियार करने की बात फ़ेसबुक पर लिखी है, वह बीजेपी हाई कमान का सिर दर्द बढ़ाने वाली है। कहा जा रहा है कि पंकजा मुंडे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की जयंती (12 दिसंबर) पर कोई बड़ा फ़ैसला कर सकती हैं।