loader

महाराष्ट्र के अस्पताल में 7 और मौतें, 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में सोमवार देर रात को सात और मरीजों की मौत हो गई। इसमें से चार बच्चे थे। इस अस्पताल में 48 घंटे में 31 मरीजों की मौत हो चुकी है। पहले 24 घंटे में 24 मौतों के बाद सोमवार को यह मामला पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आया था। इसके बाद भी मौतों का सिलसिला नहीं रुका। मरने वाले 31 मरीजों में से 16 शिशु या बच्चे थे।

इस घटना पर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'कुछ महीने पहले इसी तरह की घटना कलवा के सरकारी अस्पताल में हुई थी। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा कैसा हो गया है या सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य विभाग की किस तरह उपेक्षा की है। इन सबके बावजूद सरकार अभी भी त्यौहार आयोजित करने में व्यस्त है।'

ताज़ा ख़बरें

यह भी आरोप लगे हैं कि ये मौतें अस्पताल में दवाओं की कमी के कारण हुईं। वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रवक्ता फारूक अहमद ने 24 मौतों के बाद ही आरोप लगाया था, 'दवा की कमी और लापरवाही के कारण 24 लोगों की जान जाना गंभीर मामला है। जवाबदेही तय करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर जांच की जानी चाहिए। राज्य सरकार को सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए।'

बहरहाल, अस्पताल के डीन डॉ. श्यामराव वाकोडे ने चिकित्सकीय लापरवाही के आरोपों को खारिज कर दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा है कि दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है, और इस बात पर जोर दिया कि सही इलाज के बावजूद मरीजों पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ।

महाराष्ट्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि मौतों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर ने सोमवार को कहा था, 'छत्रपति संभाजीनगर जिले की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है, जिसे कल दोपहर 1 बजे तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। मैं स्थिति की समीक्षा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से अस्पताल का दौरा कर रहा हूं।'
महाराष्ट्र से और ख़बरें

अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मरने वाले वयस्क मरीजों में हृदय रोग के चार मामले, जहर का एक मामला, गैस्ट्रिक रोग का एक मामला, गुर्दे की बीमारी के दो मामले, प्रसूति संबंधी जटिलताओं का एक मामला और दुर्घटनाओं के तीन मामले थे। बाल रोगियों में से चार अंतिम चरण में थे और उन्हें निजी अस्पतालों से रेफर किया गया था।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया, 'हाल के दिनों में अधिक गंभीर मरीज़, विशेष रूप से आख़िरी स्टेज वाले, जिला और अन्य क्षेत्रों से आ रहे हैं। चिकित्सा टीम और कर्मचारी पूरी लगन से उनकी देखभाल कर रहे हैं। इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का समुदाय को उत्कृष्ट सेवाएं देने का एक लंबा इतिहास है, और सभी भर्ती मरीजों को ज़रूरी देखभाल मिल रही है।'

रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'हालांकि हमारी क्षमता 600 बिस्तरों की है, वर्तमान में हमारे पास 800 से अधिक मरीज भर्ती हैं। हमारे यहां अक्सर गंभीर हालत वाले मरीज आते हैं।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें