loader

महाराष्ट्र संकट: उद्धव ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, राज्यपाल को हुआ कोरोना

महाराष्ट्र में पैदा हुए सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार दोपहर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कांग्रेस नेता कमलनाथ और एनसीपी मुखिया शरद पवार भी दिन में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। 

उधर, शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी पहुंच गए हैं। गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने एलान किया कि उनके साथ निर्दलीय विधायकों सहित कुल 46 विधायकों का समर्थन है। कुछ और विधायक भी उनके संपर्क में हैं। 

खबर है कि शिवसेना के दो और विधायक योगेश कदम और संजय राठौड़ भी गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं। 

इन सभी खबरों के बीच राजभवन से खबर आई है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ताज़ा ख़बरें

बागी नेता एकनाथ शिंदे से शिवसेना के नेताओं की बातचीत विफल होने के बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी मुखिया शरद पवार से फोन पर बातचीत की है। 

महाराष्ट्र में सियासी माहौल पल-पल बदलता जा रहा है। शिवसेना के बागी विधायकों के असम पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी मुखिया शरद पवार एक्शन में आ गए हैं। दिन में होने वाली महा विकास आघाडी की बैठक में सियासी हालात को लेकर दिग्गजों के बीच चर्चा होगी। इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला हो सकता है। 

Maharashtra Political crisis Bhagat singh Koshyari Covid hospitalised  - Satya Hindi

सूत्रों से खबर मिली है कि महाराष्ट्र बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायकों से बातचीत और समन्वय स्थापित करने के लिए मुंबई से मोहित कांबोज और बीजेपी के विधायक संजय कुटे को गुवाहाटी भेजा है। जहां ये दोनों नेता एकनाथ शिंदे और दूसरे विधायकों के संपर्क में हैं और आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। जिसकी जानकारी महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेताओं को दी जा रही है।

चार और मंत्रियों की बगावत 

माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे के साथ चार अन्य मंत्री भी बगावत कर चुके हैं, लिहाजा एकनाथ शिंदे समेत इन मंत्रियों पर भी मुख्यमंत्री कार्रवाई कर सकते हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि शिंदे समेत सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाएगा या नहीं।

महाराष्ट्र से और खबरें

अल्पमत में आई सरकार!

एकनाथ शिंदे द्वारा 40 विधायकों के समर्थन का दावा किए जाने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार अल्पमत में आ गई है। सूत्रों से खबर मिली है कि एकनाथ शिंदे बागी 40 विधायकों के हस्ताक्षर का पत्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेज सकते हैं और महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की मांग कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले सभी की निगाहें महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक पर लग गई हैं। 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को कोरोना होने के बाद रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। माना जा रहा है कि जब तक कोश्यारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन मुश्किल है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें