मुंबई और महाराष्ट्र में कई जगहों पर शिवसेना के बागी विधायकों का विरोध होने के बाद कुछ अन्य शिवसैनिक मैदान में उतर आए हैं। इन शिवसैनिकों ने मांग की है कि शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महा विकास आघाडी गठबंधन से बाहर निकलना चाहिए। शिवसैनिकों ने शनिवार को कुछ जगहों पर प्रदर्शन किया और अपनी मांग को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने रखा।
शिवसैनिक बोले- आघाडी से बाहर निकलें उद्धव, किया प्रदर्शन
- महाराष्ट्र
- |
- 25 Jun, 2022
एकनाथ शिंदे और बागी विधायक लगातार यह मांग करते रहे हैं कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए।

इन शिवसैनिकों के फोटो और वीडियो को बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया है।
बता दें कि एकनाथ शिंदे और बागी विधायक लगातार यह मांग करते रहे हैं कि शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए और बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए।
उनकी इस मांग के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि अगर बागी विधायक 24 घंटे के अंदर मुंबई लौटते हैं तो उनकी मांग पर विचार किया जा सकता है। लेकिन बागी विधायक तय अवधि में मुंबई नहीं लौटे।