शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने अब खुले तौर पर शिवसेना से बगावत का एलान कर दिया है। एकनाथ शिंदे नई पार्टी बनाएंगे। सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने अपनी नई पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब रखा है। शिंदे ने दीपक केसरकर को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है जबकि भरत गोगावले को पार्टी का चीफ व्हिप बनाया गया है। 

उधर, शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। 

इस तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को यह बड़ा झटका लगा है। बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे। काफी समय से ऐसा होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन शिंदे अपनी बात पर अड़े हुए थे और एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन से अलग होने का दबाव मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर डाल रहे थे।