महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बागी विधायक संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को दिए गए भावुक भाषण को लेकर उन पर निशाना साधा है।
शिवसेना के बागी विधायक की उद्धव ठाकरे को चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 23 Jun, 2022

क्या मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा की गई भावुक अपील का भी कोई असर शिवसेना के विधायकों पर नहीं हुआ है?
चिट्ठी में शिरसाट ने कहा है कि आपने भले ही वर्षा बंगला छोड़ दिया हो और जनता के लिए दरवाजे खोल दिए हैं लेकिन अगर आपने ढाई साल पहले हमारे लिए दरवाजे खोल दिए होते तो फिर यह नौबत नहीं आती।
चिट्ठी में शिरसाट ने लिखा है कि खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। एकनाथ शिंदे ने इस चिट्ठी को जारी करते हुए कहा है कि यह सभी शिवसैनिकों की भावना है।