शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की कयादत कर रहे बागी नेता एकनाथ शिंदे के समर्थन में सोमवार को ठाणे में शिव सैनिकों ने प्रदर्शन किया। एकनाथ शिंदे का ठाणे के इलाके में अच्छा-खासा असर है और यहां शिवसेना को मजबूत करने के लिए उन्होंने काफी काम किया है।

शिंदे के समर्थकों ने ठाणे में प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर अपील भी जारी की थी और प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी ताकत दिखाई है। इस दौरान शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का पुतला भी फूंका गया। 

शिंदे के समर्थकों ने एकनाथ शिंदे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे भी लगाए। एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण लोकसभा सीट से सांसद हैं।