महा विकास आघाडी सरकार के लिए मुसीबत बने शिवसेना के बागी बागी और निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र भेजा है। इस पत्र में 34 विधायकों के दस्तखत हैं। इसमें से 30 विधायक शिवसेना के हैं जबकि चार निर्दलीय विधायक हैं।
महाराष्ट्र संकट: बागी गुट की राज्यपाल को चिट्ठी, 34 विधायकों के दस्तखत
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Jun, 2022
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद आए सियासी संकट में आगे क्या होगा, इसे लेकर गुवाहाटी से मुंबई तक हलचल है और सियासी माहौल गर्म है।

इधर, शिवसेना ने इस सियासी संकट पर सामना में लिखे ताज़ा संपादकीय में कहा है कि पार्टी का संगठन मजबूत है इसलिए ‘अलग समूह’ बनाकर असम में गए लोगों को विधायक, माननीय बनने का मौका मिला। ये सभी विधायक एक बार फिर चुनाव का सामना करते हैं तो जनता उन्हें पराजित किए बगैर नहीं रहेगी। आज जो बीजेपी वाले उन्हें हाथों की हथेली पर आए जख्म की तरह संभाल रहे हैं, वे आवश्यकता समाप्त होते ही पुन: कचरे में फेंक देंगे। बीजेपी की परंपरा यही रही है।
गुरूवार को एनसीपी ने भी अपने विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अपने विधायकों के लगातार संपर्क में है।