मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज 5 जुलाई की शाम अपने आधिकारिक आवास वर्षा बंगले पर सभी पार्टी नेताओं और विधायकों की बैठक बुलाई है और उम्मीद है कि वह सरकार के भीतर अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के प्रवेश से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शिंदे गुट की यह रणनीतिक बैठक बताई गई है। क्योंकि शिंदे गुट को शाम तक अजित पवार के साथ आने वाले एनसीपी विधायकों की संख्या का सही तरह से पता चल जाएगा। इसके बाद ही वो अपना अगला कदम उठाएंगे।
महाराष्ट्रः शिंदे गुट ने अपने विधायकों की बैठक आज शाम को बुलाई
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट ने भी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास पर शाम को अपने गुट के विधायकों की बैठक बुलाई है। उद्धव ठाकरे को छोड़कर आए 40 विधायकों ने शिंदे से कहा है कि वो सारे घटनाक्रम पर कोई न कोई फैसला जरूर लें। शिंदे गुट अब एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाए जाने का खुला विरोध कर रहा है।
