महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 8 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं। इसके साथ ही यह राज्य दुनिया भर के राज्यों/प्रोविंसों में पहले स्थान पर पहुँच गया है जहाँ सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। दुनिया भर के टॉप 9 राज्यों में चार राज्य भारत के हैं। इसमें महाराष्ट्र के अलावा आँध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं। देश में कोरोना संक्रमण के जब ऐसे हालात हों तो यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि कोरोना संक्रमण अनियंत्रित है।