महाराष्ट्र के मंत्री और अजीत पवार गुट की एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने मांग की है कि उनकी पार्टी को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए 80-90 सीटें दी जाएं। इस पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये दोनों दल महायुति गठबंधन का हिस्सा हैं, जिसकी इस समय महाराष्ट्र में सरकार चल रही है। शिवसेना (शिंदे गुट) भी इस गठबंधन का हिस्सा है।