महाराष्ट्र में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से बगावत कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ जाने वाले शिवसेना के दो विधायकों की दबंगई के वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में विधायक प्रकाश सुर्वे एक कार्यक्रम में पांव तोड़ देने की बात कहते हैं। जबकि दूसरे वीडियो में विधायक संतोष बांगड़ एक कैटरिंग मैनेजर को थप्पड़ मार देते हैं।
शिंदे गुट के दो विधायकों ने की दबंगई, वीडियो वायरल
- महाराष्ट्र
- |
- 16 Aug, 2022
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों के द्वारा जिस तरह दबंगई किए जाने के वीडियो सामने आ रहे हैं, इससे लगता है कि विधायक नई सरकार बनने के बाद बेलगाम हो गए हैं।

प्रकाश सुर्वे का जो वीडियो सामने आया है उसमें सुर्वे एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के दौरान कहते हैं कि हम किसी से नहीं लड़ेंगे। लेकिन अगर कोई हमारे साथ लड़ाई करता है तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान सुर्वे कहते हैं कि अगर आप उनके हाथ नहीं तोड़ सकते हैं तो उनके पांव तोड़ दीजिए और मैं अगले दिन आपकी जमानत करा दूंगा, चिंता करने की कोई बात नहीं है। सुर्वे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान वह मुंबई के मगथाने इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।