मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रवीण दरेकर ने मुंबई बैंक का चुनाव मजदूर नहीं होते हुए भी लड़ा और 20 साल तक वह मुंबई बैंक के अध्यक्ष पद पर बने रहे। कल ही देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में यह बयान दिया था कि महाराष्ट्र सरकार प्रवीण दरेकर के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की तैयारी में है। दरेकर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज होने के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र में विपक्ष बनाम सरकार की लड़ाई तेज़ हो गई है।
मुंबई: फडणवीस के करीबी नेता प्रवीण दरेकर पर एफआईआर दर्ज
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Mar, 2022

महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी और बीजेपी में लगातार चली आ रही तनातनी के बीच अब बीजेपी के एक और नेता पर एफ़आईआर से क्या लड़ाई और तेज होगी?
प्रवीण दरेकर के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के नेता धनंजय शिंदे ने शिकायत की थी। दरेकर के ख़िलाफ़ मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 199, 200, 406, 417, 420, 465, 468, और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।