महाराष्ट्र में फोन टैपिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला का फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस ने बुधवार को 3 घंटे तक बयान दर्ज किया। रश्मि शुक्ला अपने वकील के साथ मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुँची थीं क्योंकि रश्मि शुक्ला के ख़िलाफ़ कोलाबा पुलिस स्टेशन में ही मामला दर्ज किया गया था। रश्मि शुक्ला के ख़िलाफ़ इसी महीने मामला दर्ज किया गया था और उनसे 23 मार्च को एक बार फिर से पूछताछ की जाएगी।
महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला से 3 घंटे तक पुलिस पूछताछ
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Mar, 2022

महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला से आख़िर मुंबई पुलिस क्यों पूछताछ कर रही है? क्या फ़ोन टैपिंग मामले में उन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है?
रश्मि शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने बगैर सरकार की अनुमति के तत्कालीन विपक्ष के नेताओं और पुलिस के आला अधिकारियों के फोन टैप किए थे। रश्मि शुक्ला के ख़िलाफ़ इसी महीने की शुरुआत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन ने भारतीय टेलीग्राफ एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था।