महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान मुसलमानों की दुकानों को निशाना बनाया गया, तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
अमरावती बंद के दौरान हिंसा में निशाने पर समुदाय विशेष की दुकानें
- महाराष्ट्र
- |
- 15 Nov, 2021
बीजेपीके अमरावती बंद के दौरान क्या मुसलमानों की दुकानों को जानबूझ कर निशाने पर लिया गया?

'इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, कोतवाली के पुलिस प्रमुख ने कहा कि बंद के दौरान बीजेपी, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता बहुत बड़ी तादाद में वहाँ पहुँच गए और उन्हें संभालना पुलिस के लिए मुमकिन नहीं था।
पुलिस एक अधिकारी ने कहा कि ये लोग राजकमल चौक पर जमा हो गए। भीड़ में से कुछ लोग हिंसा पर उतर आए, उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ की, उनमें आग लगा दी और कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया।