आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में ही बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार सुधाकर अडबाले ने भाजपा समर्थित नागो गानार को हराकर नागपुर शिक्षक सीट जीत ली। यह क्षेत्र बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का गृह क्षेत्र है।
चुनाव: गडकरी, फडणवीस के गृह क्षेत्र नागपुर में ही बीजेपी को झटका
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Feb, 2023
महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में नागपुर की सीट पर महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार ने आख़िर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को कैसे हरा दिया?

नागपुर बीजेपी का गढ़ माना जाता है। नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास अघाड़ी समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले को बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नागो गाणार से दोगुने से भी ज़्यादा वोट मिले। अडबाले को जहाँ 14 हज़ार 61 मत मिले वहीं बीजेपी समर्थित गाणार को 6 हज़ार 309 वोट ही मिले।